पीड़ित महिला की शिकायत न सुनने पर थाना प्रभारी राया हुए निलंबित

 

 

मथुरा । पुलिस थानों में पीड़ित की सुनवाई न होने की शिकायत निरंतर मिलने पर नए एसएसपी ने मथुरा के सभी थाना अध्यक्ष और प्रभारियों को कड़ी चेतावनी दी है। इसी को लेकर उन्होंने राया थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बताया जाता है थाना राया में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची एक महिला की पीड़ा सुनना तो दूर की बात उसको थाने से फटकार कर भगाना प्रभारी निरीक्षक को भारी पड़ गया। एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने चार्ज ग्रहण करते ही जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षकों को सख्त हिदायत दी कि महिला संबंधी प्रकरण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। उसके बावजूद भी थाना प्रभारी अपनी मनमर्जी के कार्य कर रहे है। सोमवार को थाना राया क्षेत्र के नगला अंबू की एक महिला अपने साथ छेड़छाड़ की हुई घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक को शिकायत दर्ज कराने गई थी। प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी ने उसकी पीड़ा सुनना तो दूर की बात उसको थाने से भगा दिया। महिला ने न्याय की मांग को लेकर थाने पर बैठी रही और जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। उसके बावजूद भी प्रभारी निरीक्षक ने उसकी फरियाद सुनना उचित नहीं समझा। पीड़ित महिला थक हार कर एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी को अपने साथ हुई आपबीती की घटना को बता कर न्याय की मांग की ।बताया जाता है कि प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद त्रिपाठी द्वारा लगातार जनता से सही व्यवहार न करना,थाने पर जनसुनवाई ना करना, क्षेत्र में गश्त न करना, थाने पर आने वाले पीड़ितों की प्राथमिकी दर्ज ना करना आदि शिकायतें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मिली थी जिस पर एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक की जांच के लिए एसपी देहात को जिम्मा सौंपा था। जांच रिपोर्ट के पश्चात एसएसपी ने थाना राया प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभाग की जांच कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक राया ने 3 जून को ही थाने का चार्ज संभाला था। एसएसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने महिला की शिकायत को गंभीरता से ना लेकर ना उसकी प्राथमिक दर्ज कर लापरवाही बरत रहे थे जिसको लेकर निलंबित किया गया है । उनका कहना है कि लापरवाही बरतने वाले जनपद में प्रभारी निरीक्षक से लेकर सिपाही तक किसी को भी नहीं बक्शा जाएगा। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि महिला संबंधी प्रकरण में कोई भी लापरवाही ना बरतें वरना लाइन में आमद कराने के लिए तैयार रहें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]