
चांदी सफाई कारखाने में करंट लगने से मजदूर की मौत
मथुरा: शहर के थाना कोतवाली घीया मंडी क्षेत्र में कल शाम फर्नीचर का काम करने गए एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई परिजनों का आरोप है मृतक के छोटे भाई 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा और जब मृतक का शव पोस्टमार्टम को एक पहुंच गया तब इसकी सूचना परिजनों को दी गई वही मृतक के बड़े भाई कृष्णा शर्मा ने बताया चांदी व्यवसाई के मालिक के दबाव में पुलिस ने अब तक उनकी सही रिपोर्ट दर्ज नहीं की बताया गया कि किस शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत या मंडी इलाके में रहने वाले विष्णु के चांदी सफाई कारखाने पर फर्नीचर का काम करने थाना गोविंद नगर के वृंदावन गेट क्षेत्र के सीपी धर्मशाला में रहने वाले गिरीश (44) पुत्र लक्ष्मण प्रसाद अपने छोटे भाई मोनू के साथ कार्य करने गया था बताते हैं कि शाम लगभग 4:00 बजे गिरीश को एक करंट लग गया जिससे वह अचेत हो गया बताते हैं कि इस दौरान कारखाना मालिक ने उसके छोटे भाई मोनू को एक कमरे में बंद कर दिया और अचेत अवस्था में गिरीश को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद भी कई घंटों बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी
पोस्टमार्टम ग्रह पर मृतक के भाई सोनू ने बताया कि कारखाना मालिक द्वारा परिजनों को समय से सूचना नहीं दी गई और उसके भाई को बंधक बनाए रखा और की रिपोर्ट दर्ज कराने जब वह भरतपुर गेट चौकी पोस्ट ऑफिस कारखाना मालिक का पक्षपात करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली पीड़ित परिवार ने एसएसपी से इस घटना की शिकायत की है