
गोवर्धन में चला यातायात जागरूकता अभियान
मथुरा। गोवर्धन में सर्दी में लापरवाही के चलते लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए सीओ राम मोहन शर्मा के निर्देशन में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। सड़क पर खड़े दो दर्जन से अधिक वाहनों का यातायात पुलिस कर्मियों ने ऑनलाइन चालान काट दिया। ई-रिक्शा चालकों को हिदायत भी दी गई कि वे जाम की स्थिति न बनने दें। सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि सर्दी में सड़क हादसों की संभावना अधिक हो जाती हैं वाहन चालक लापरवाही में वाहन ना चलाएं। दोपहिया के पुराने वाहनों की लाइट अवश्य जलाएं। सुरक्षा के लिए चालक व पीछे बैठने वालों को हेलमेट जरूरी है। चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने यातायात पुलिसकर्मियों को भी दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए