
दिल्ली में ईडी द्वारा बिना वजह सोनिया को परेशान करने कांग्रेसी हुए उग्र, मथुरा के कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
मथुरा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी को बिना वजह ईडी दफ्तर में बुलाकर परेशान करना और बार-बार झूठे केस लगा कर विपक्ष की आवाज को दबाने का कार्य कर रही केंद्र की मोदी सरकार अपनी हठधर्मिता और बदले की भावना से विपक्ष को दबा रही है, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा तथा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गुरुवार दिल्ली में 24 अकबर रोड कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे, भारत वर्ष से आए हुए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ शांति पूर्ण समर्थन करते हुए पाटी कार्यालय पर अपनी पार्टी अध्यक्षा के समर्थन करने पहुंचे तो मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने कागज के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को साथ अभद्रता की तथा धक्का-मुक्की करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की जब कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ तो सभी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार करने के बाद मंदिर मार्ग थाने पर बंदी कक्ष में रखा गया। मथुरा जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब केंद्र की मोदी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी क्योंकि इन्होंने मौन साध रखा है आंखें बंद कर ली हैं रोजगार विहीन समाज खड़ा हो रहा है, युवाओं को रोजगार नहीं है किसानों को पानी नहीं है खाद बीज नहीं है मध्यम वर्ग के लिए महंगाई की मार पड़ रही है। जिला अध्यक्ष भगवान शिव वर्मा के साथ अश्विनी शर्मा एडवोकेट शाहरुख खान एडवोकेट प्रतीक वर्मा रामदेव सोलंकी नितेंद्र सोलंकी सोबरन सिंह प्रमोद कुमार शर्मा राजन सिंह धर्मवीर सिंह सतवीर सिंह राजू अब्बासी विनोद आर्य आरती सिंह हरिओम सिंह रुपेश चौधरी एडवोकेट सहित 50 कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।