जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए श्रीकांत की जी तोड़ मेहनत, निरीक्षण में मिली खामियां

 

मथुरा। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को संजीवनी प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत शर्मा काफी मशक्कत कर रहे हैं। वह जब से विधायक बने हैं तब से अब तक दर्जनों बार जिला अस्पताल में निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दे चुके हैं। उनकी जिला अस्पताल को लेकर प्राथमिकता का सीधा लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है।

शुक्रवार दोपहर विधायक श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल व महिला अस्पताल का सघन दौरा कर वहां मिली कमियों पर और रोष प्रकट करते हुए सुधारने के मौके पर ही निर्देश दिए। लगभग 1 घंटे तक चले दौरे में जहां उन्होंने अस्पताल परिसर की व्यवस्था को परखा तो वही चिकित्सकों को भी मरीजों के प्रति सरल व्यवहार करने के लिए भी कहा। महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय पहुंचे विधायक ने सर्वप्रथम आपातकालीन कक्ष व वार्ड का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। इसके बाद वह समीप में स्थित एक्सरे व अल्ट्रा साउंड वार्ड़ में भी गए। जहां उन्होंने अपनी निधि से लगाई गई एक्सरे मशीन को भी देखा। निरीक्षण के दौरान श्रीकांत शर्मा से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मुकंद बंसल ने कहा कि इस एक्सरे मशीन को आगामी दिनों में डिजिटल लाइजेशन करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने मरीजों के लिए जरूरी प्लेटलेट् के जंबो पैक बनाने की मशीन की भी आवश्यकता बताई। यहां कई चिकित्सकों की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने विशेष दो चिकित्सक लाल सिंह, रवि महेश्वरी को हिदायत देने के लिए सीएमएस को निर्देश देकर कहा कि वह इन लोगों से सही दिशा में काम करने के लिए कहें ताकि मरीजों को सही उपचार मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक अपने आचरण में सुधार लाएं और मरीजों के साथ सदव्यवहार करें। इसके बाद वह महिला अस्पताल के अल्ट्रा साउंड कक्ष में गए जहां मौजूद महिलाओं ने स्टाफ की कार्यशैली पर कई प्रश्न चिंह लगाया। इसके बाद वह रेडियो लॉजिस्ट डा अनीता शर्मा से मिले और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान कई महिला मरीजों का कहना था की आगरा से आने के कारण रेडियो लॉजिस्ट प्रतिदिन लेट हो जाती हैं और दोपहर को आधा अधूरा काम कर वापस आगरा चली जाती हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]