
स्वास्थ्य विभाग की चार टीम घर-घर जाकर कर रही सर्वे
चौमुहां के नौगांव में रहस्यमयी बुखार से ग्रामीण ख़ौफ़ज़दा
42 लोग वायरल बुखार से पीड़ित, 54 के ब्लड सैम्पल जांच को भेजे
चौमुहां । विकास खंड के गांव नौगांव में रहस्यमयी बुखार की दस्तक से ग्रामीण ख़ौफ़ज़दा हैं । गांव में फैले वायरल बुखार से निपटने के लिए पंचायतराज विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड़ पर आ गए । चौमुहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि नौगांव में फैले वायरल बुखार की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की चार टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे किया है। वह स्वयं भी गांव के लोगों से घर-घर जाकर मिले हैं । सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 42 लोग वायरल बुखार से पीड़ित मिले । 54 लोगों के ब्लड सैम्पल की जांच के लिए भेजें गए हैं । ब्लड सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही बुखार के बारे में पता लग पाएगा । फिलहाल गांव में अलग-अलग स्थानों पर चार जगह डॉक्टरों की टीम लगाई गई हैं जो बीमार मरीजों की जांच कर उन्हें दवाई उपलब्ध करा रही हैं । किसी भी गम्भीर स्थिति से निपटने के लिए गांव में 24 घण्टे एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई गई है । फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है । वायरल बुखार पीड़ित कोई भी मरीज गम्भीर स्थिति में नहीं है । गांव में एंटी लार्वा दावा का छिड़काव कराया गया है । प्रधान लोकेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों का मच्छरों से बचाव करने के लिए नाली ,पोखर, तालाब में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया है । गांव की प्रत्येक गली, मोहल्ले की साफ-सफाई निरंतर कराई जा रही । गांव के आसपास खड़ी झाड़ियों को भी कटवा दिया है ।