निर्दलीय प्रत्याशी योगेश तालान ने किया यमुना पूजन 

 

 

निर्जला प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर कसा पंच, फिल्म इंडस्ट्रीज मुंबई है ब्रज नहीं 

 

मथुरा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं कांग्रेस से बागी निर्दलीय प्रत्याशी योगेश तालान ने विश्राम घाट पर विधि विधान से यमुना पूजन किया।वहीं असकुंडा विश्राम घाट बाजार के व्यापारियों ने निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया।निर्दलीय प्रत्याशी योगेश तालान ने कहा गंगा महारानी का पुत्र कान्हा की भूमि मथुरा में यमुना शुद्धिकरण का सहभागी बनने आपकी अदालत में आया हूं भगवान श्री कृष्ण ने ही मुझे इस चुनावी समर में उतारा हैऔर उनकी कृपा से उनके द्वारा मुझे रोलर चिन्ह प्रदान हुआ वहीं उन्होंने बताया मुझे भरोसा है जो भगवान की श्री कृष्ण और बृजवासियोंकी शरण में जो भी आते हैं वे उनको निराश नहीं करते उन्होंने कहा मुझे विश्वास है बृजवासी मुझे सेवा का मौका देंगे वहीं उन्होंने सांसद हेमा मालिनी पर पंच करते कहा वह खेतों की बलियों के साथ फोटो में नजर आती है लेकिन उनका फिल्म इंडस्ट्रीज मुंबई है ब्रज मथुरा नहीं उन्होंने कहा कि एक महिला होने के बाद भी देश में महिलाओं पर हो रही है अत्याचार उन्हें कभी नजर नहीं आते उन्होंने कहा अगर मुझे मौका मिला तो मैं जनता के बीच रहकर बृजवासियों की आकांक्षाओं पर खरा उतरूंगा करूंगा

इस अवसर पर उनके साथ कई पुराने कांग्रेसी नेता भी नजर आए।इस अवसर नारायण चाहर राहुल चौधरी वीरेंद्र कुंतल रमेश ठेनुआ महेश चौधरी भानु शर्मा बंटी चौधरी राजवीर हुड्डा राधिका रसिक कमल शर्मा भगवती डॉली शर्मा डॉ सत्यवान सिंह ठाकुर महेंद्र सिंह मुकेश संतोष कुलश्रेष्ठ रोहित अग्रवाल दीपक पाठक आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]