
माँ वैष्णो देवी मित्र मण्डल के द्वारा लगाया गया 15वां वैक्सीनेशन कैम्प, बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
मथुरा। ’वर्षा के वावजूद लोगों में दिखा वेक्सीनेशन के प्रति उत्साह, बड़ी संख्या में लोग पहुंचे वैक्सीन लगवाने’ माँ वैष्णो देवी मित्र मण्डल के द्वारा आयोजित 15वे वैक्सीनेशन केम्प का आयोजन डोरी बाजार स्थित ठा. गोपीनाथ मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें वर्षा के वावजूद लोगों में उत्साह रहा, बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे. विशेष रूप से बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या अधिक रही. केम्प का शुभारंभ ठा. गोपीनाथ के समक्ष मंदिर महंत अशोक शर्मा, अध्यक्ष गौरव अग्रवाल,महासचिव पं. शशांक पाठक, पंडित अमित भारद्वाज व श्याम शर्मा द्वारा मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर किया. केम्प में 12 वर्ष से 18 वर्ष वालों को प्रथम व द्वितीय डोज एवं 18 से ऊपर उम्र वालों को दूसरी व बूस्टर डोज लगायी गयी. व्यवस्था में अमित सूतिया सी ए विवेक अग्रवाल, विशाल सैनी, हिमांशु गोयल, अवधेश वार्शने, सोनू सूतिया, प्रतीक शर्मा, मयंक अग्रवाल, जीतू हरनोल, पवन प्रेस का सहयोग रहा।