हरियाली तीज पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

मथुरा:चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा ने हरियाली तीज के उपलक्ष में सावन तीज पर होटल हीरा कुंजी डैंपियर नगर मथुरा में धूमधाम के साथ मनाया

जिसका शीर्षक हमारी रीत हमारी तीज था ।

भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं परंपराओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में सोलह श्रृंगार एवं हरे परिधान और हरे रंग को महत्ता दी गई

सावन का महीना सभी का मन मोह लेता है सब तरफ हरियाली एवं सारा वातावरण प्रफुल्लित रहता है ।

माता पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए तपस्या की और वर रूप में प्राप्त किया । महिलाएं भगवान शंकर का व्रत रखती है एवं सोलह सिंगार करती है और अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हैं । सोलह सिंगार में मेहंदी ,महावर ,हरी चूड़ियों को प्रमुखता दी जाती है सावन तीज उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत । नृत्य की प्रतियोगिता हुई जिसमें 40- 50 महिलाओं ने भाग लिया । गेम भी खिलाए गए कार्यक्रम में रिंकी दीक्षित, रिशु अग्रवाल, सरिता, विनीता शर्मा, रश्मि अग्रवाल, पूर्णिमा चौधरी, गुंजन प्रीति ,रेखा, ममता, शालू ,सुधा, स्वाति, सविता आदि मुख्य रूप से रही शामिल |

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]