
आईजी ने देखी सुरक्षा व्यवस्थाएं
मथुरा। आगरा जोन के आईजी ने कल शहर की सुरक्षा व्यवस्थाओं को सड़क पर उतरकर देखा। पुलिस के अधिकारियों से मीटिंग की और लोगों से कहा कि वे उल्टी सीधी खबरों पर ध्यान न दें। अफवाहों से बचें।बताया गया कि देर शाम आईजी आगरा दीपक कुमार मथुरा आए और शांति व्यवस्था तथा सुरक्षा को लेकर पुलिस टीम के साथ सड़क पर चलकर व्यवस्थाएं देखी। डीगगेट पुलिसचौकी पर बैठ कर स्थानीय लोगों से बातचीत की और हंसी खुशी त्यौहार मनाने को कहा। मिश्रित आबादी वाले डीगगेट क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी धर्म गुरूओं और प्रतिष्ठित लोगों से सद्भाव की अपील की। कहा कि अशांति फैलाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। इस प्रकार के लोगों की जानकारी संबंधित थानों को दी जाए। आईजी के साथ डीएम एसएसपी मौजूद रहे।