
एसडीएम छाता ने चौमुहां में विद्यालयों का किया निरीक्षण
खामियों को दूर करने के दिए दिशा निर्देश
चौमुहां। एसडीएम छाता श्वेता द्वारा चौमुहां के दो विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। एसडीएम द्वारा खामिया मिलने पर उन्हे दूर करने के लिए शिक्षक व अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही छात्र छात्राओं से एसडीएम ने पढाई को लेकर पूछताछ की।
बुधवार सुबह एसडीएम छाता श्वेता चौमुहां के प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वीतीय में निरीक्षण करने पहुचीं। एसडीएम ने विद्यालयों में मिली कमियों को दूर करने के लिए साथ मौजूद अधीनस्थों व शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए। ईओ चौमुहां को विद्यालयों में ठीक से सफाई व्यवस्था कराने को कहा। एसडीएम श्वेता ने बताया कि विद्यालयों में टाइल व बैठने के लिए बेंच फर्निचर का कार्य होना है। प्राथमिक विद्यालय द्वितीय का आरओ प्लांट खराब है। उसे ठीक कराने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। कानूनगो चौमुहां अमर सिंह व लेखपाल पंकज सिंह मौजूद रहे।