
कांग्रेसी कल करेंगे प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे डीएम को
मथुरा। जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने बताया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा. श्रीमती सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ,प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान, प्रदेश सचिव योगेश तालान के निर्देशन पर 5 अगस्त कल को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन महंगाई बेरोजगारी अग्नीपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है ।
जिसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन का घेराव किया जाएगा जिसमें पूर्व सांसद पूर्व विधायक तथा वरिष्ठ कांग्रेसी जन भाग लेंगे व गिरफ्तारी भी देंगे लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसदगण संसद से राष्ट्रपति भवन तक चलो राष्ट्रपति भवन मार्च करके महंगाई एवं बेरोजगारी के विरुद्ध विरोध दर्ज कराएंगे। सी डब्ल्यू सी के सदस्य गण एवं वरिष्ठ नेतागण प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे तथा सिविल लाइन जिला मुख्यालय पेट्रोल पंप पर एकत्रित होकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा तथा सामूहिक रूप से गिरफ्तारी दी जाएगी।