मुठभेड़ में चार अन्तर्राज्यीय लुटेरों सहित सात गिरफ्तार, गोली लगने से दो हुए घायल

 

मथुरा। फरह पुलिस एवं एसओजी/ सर्विलान्स टीम से हुई मुठभेड़ में वाहन चोरी/लूट करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के सात सदस्य पुलिस ने पकड़े है, जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। इनके कब्जे से चोरी की 05 मोटरसाईकिल, 01 स्कूटी मय 02 तमंचा व 06 कारतूस .315 बोर बरामद हुए हैं। एएसपी सिटी ने बताया कि पकड़ा गया गिरोह 5 साल से यूपी-राजस्थान में लूट और डकैती कर रहे थे, सटीक जानकारी के बाद मुठभेड़ के दौरान मथुरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए है।

 

गुरुवार शुक्रवार की रात को पुलिस को सूचना मिली के कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को करने के लिए फरह क्षेत्र में एकत्र हो रहे हैं। थाना पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और मुठभेड के दौरान सरूरपुर नहर पुल के पास चौकी क्षेत्र ओल से 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से लूट/चोरी से सम्बन्धित माल व अवैध असलाह, कारतूस बरामद हुये है। मुठभेड के दौरान अभियुक्तगण जितेन्द्र, कुलदीप उर्फ छोटू घायल हो जाने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया गया है। शातिर किस्म के अपराधी है। पकड़े गए आरोपितों में जितेन्द्र पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम पिपला थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान, कुलदीप उर्फ छोटू पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम पिपला थाना चिकसाना जिला भरतपुर, कपिल उर्फ कमल पुत्र सतीश सिंह निवासी मौहल्ला धोपासा थाना अटलवन, गोपाल पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम चौमुहा थाना जैत, भोलू पुत्र राजपाल निवासी वेरी थाना फरह, भोला उर्फ भरतपाल पुत्र प्रमोद निवासी वेरी थाना फरह, शिव सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी रामनगर थाना सेवर है। आरोपितों के कब्जे से चोरी और लूट की पांच अदद मोटरसाईकिल तथा दो तमंचा छह कारतूस पुलिस ने बरामद किए है।

 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती देर रात फरह थाने की ओल पुलिस चौकी के अंतर्गत सरूरपुर नहर के पास हुई मुठभेड़ में चार अंतरराज्यीय लुटेरों सहित सात को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से जितेंद्र एवं कुलदीप घायल हो गए हैं जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को फरह थाने की ओल चौकी क्षेत्र से लुटेरों ने प्रमोद को घायल कर उसकी मोटरसाइकिल लूट ली थी। इस लूट का खुलासा करने के लिए एसओजी, सर्विलांस और फरह थाने की पुलिस को लगाया गया था। लुटेरों के पास से पांच मोटरसाइकिल, एक स्कूटी एवं दो तमंचे 315 बोर चार जिंदा कारतूस के साथ एवं दो खोखे बरामद किए गए हैं। लूट करने के लिए आरोपित मोटरसाइकिल से रेकी कर अवैध असलाह से लैस होकर राहगीरों को सुनसान स्थान पर रोककर उनसे लूट करते हैं। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से अवैध असलहों का प्रयोग करके घायल कर देते हैं। आरोपितगण वर्ष 2017 से सक्रिय है, इनके ऊपर लूट, डकैती, चोरी, हत्या का प्रयास, अवैधशस्त्रों की तस्करी करना, मारपीट आदि के करीब 14 मुकदमें जनपद मथुरा में दर्ज हैं, अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]