
कैंटर चालक से लूट का 24 घंटे के अंतर हाईवे पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र में बीतीरात्रि में जयगुरू देव फ्लाई ओवर के ऊपर एक केन्टर चालक से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुये दो लुटेरो को लूटे माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना हाईवे क्षेत्र में एका थानांतर्गत गांव ढकपुरा (फिरोजाबाद) निवासी राधा किशन पुत्र रमाशंकर ट्रक ड्राइवरी का काम करता है। राधा किशन ने पुलिस में दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि सात अगस्त को रात्रि 11 बजे वह गाड़ी नंबर यूपी 14 केटी 8758 कैन्टर को लेकर इंदौर से गाजियाबाद जा रहा था। जब वह जय गुरुदेव मंदिर के पास पुल के ऊपर पहुंचा, तभी पीछे से बिना नंबर की काले रंग की मोटरसाइकिल लेकर दो लोग आए तथा आगे मोटरसाइकिल लगाकर गाड़ी रुकवा ली। बाइक सवारों ने उससे कहा कि वह पीछे साइड दबाकर आया है। इस दौरान बाइक सवार दोनों युवक गाड़ी की केबिन के अंदर घुस आए और गाली-गलौज मारपीट करते हुए राधा किशन से 1400 रुपये तथा गाड़ी के कागज छीन कर भाग गए। लूट की सूचना पर थाना प्रभारी छोटे लाल मौके पर पहुंच गये। बदमाश की तलाश में पुलिस ने जाल बिछा दिया। पुलिस चैंकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश गौरव पुत्र हाकिम सिंह नि. नौगांव थाना सादाबाद जनपद हाथरस हाल नि. अडूकी मोड भरतपुर रोड थाना हाईवे, गोविंद पुत्र जगत पाल सिंह निवासी गोंडा थाना गोंडा जनपद अलीगढ़ हाल निवासी अडूकी मोड भरतपुर रोड थाना हाईवे को गिरफ्तार कर कब्जे से लूटी गये रुपये, कागज बरामद किये है।