
कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को लेकर महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ निकाली पदयात्रा
मथुरा। जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में स्वतंत्र दिवस की 75वी वर्षगांठ पर बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व केंद्र-प्रदेश में जंगल राज के खिलाफ मंगलवार स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हाथों में कांग्रेस के झंडे लिए हुए सैकड़ों कांग्रेसी जनों ने योगी मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बलदेव के बाजारों में पदयात्रा की जिसका स्थानीय व्यापारियों व जनता ने जगह-जगह फूल बरसाते हुए स्वागत किया। पदयात्रा बलदेव के बाजारों से होते हुए दाऊजी मंदिर तक की गई जिसके बाद घगैठा, गोठा , कॉलोनी पटलोनी आदि क्षेत्रों में 22 किलोमीटर पर यात्रा की गई । जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है देश का युवा बेरोजगारी को लेकर सड़कों पर है । किसान विरोधी नीतियों के चलते किसानों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है। बीजेपी द्वारा पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है तथा प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं । भाजपा सरकार द्वारा बदले की भावना से विपक्षी पार्टियों के नेता व कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगा कर जेलों में डाला जा रहा है ।