आजादी का अमृत महोत्सव सात दिवसीय के तहत निकाली प्रभातफेरी

 

मथुरा। आरसीए कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथुरा में “आज़ादी का अमृत महोत्सव“ के सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रातः 7 बजे प्रभातफेरी का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ सीमा शर्मा के निर्देशन में कुमारी प्रतिभा और डॉक्टर पूजा राय के साथ किया गया। छात्राओं ने देशभक्ति नारों और गीतों द्वारा कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण बनाया। इस अवसर पर पार्षद मीरा मित्तल जी ने छात्राओं का को झंडा भेंट करके उत्साहवर्धन किया और महाविद्यालय प्राचार्य जी ने झंडे का महत्व और झंडे के नियम के बारे में छात्राओं को अवगत करवायाद्य

उसके पश्चात प्राचार्या महोदया डॉ. प्रीति जौहरी द्वारा महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

महाविद्यालय में ’तिरंगे का सफर’ विषय पर डॉ. संध्या श्रीवास्तव के निर्देशन में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया। प्राचार्या महोदया द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। डॉ. धर्मेंद्र वर्मा जी के निर्देशन में देशभक्तिपरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।सुश्री मेनिका गुप्ता ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया। निबंध का विषय ’प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे की भूमिका’ था। इस प्रकार महाविद्यालय द्वारा उत्साहपूर्वक आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सप्ताहभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ. कल्पना वाजपेयी, डॉ. अर्चना पाल, डॉ. मंजू दलाल, डॉ. स्मृति शर्मा,डॉ. योगेन्द्री, श्रीमती पूजा पालीवाल, श्रीमती रत्ना शर्मा, हरीश, प्रमोद आदि व समस्त छात्राएँ उपस्थित रहीं।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]