
सांसद हेमामालिनी ने विधायक श्रीकांत शर्मा के राखी बाँध कर मनाया रक्षाबंधन पर्व
वृंदावन। ओमेक्स सिटी स्थित आवास पर गुरुवार को जनपद की सांसद हेमा मालिनी द्वारा विधायक श्रीकांत शर्मा व मुस्लिम पत्रकार की कलाई पर राखी बाँध कर रक्षा बंधन त्योहार मनाया गया।
सांसद हेमा मालिनी ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज के पत्रकार परवेज अहमद को राखी बांधी उसके बाद करीब 30 स्कूली छात्राओं को भी सांसद ने राखियां बांधी। रक्षा बंधन पर्व गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन मनाया जा रहा है। इस दौरान हर्षोल्लास का माहौल रहा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा विजय शर्मा पार्षद श्याम शर्मा , अन्य लोग भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संदेश है की हम सब सबसे पहले भारतीय है। देश में सभी पर्व त्यौहार मिलजुल कर मनाने की परम्परा रही है।