
युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद परिजनों ने लगाया जाम
मथुरा। वृंदावन के रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद शनिवार को आक्रोशित परिजनों ने मथुरा वृंदावन रोड पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस के आश्वासन पर परिजन मान गए।
ये मामला मथुरा के थाना कोतवाली वृंदावन इलाके का है। वृंदावन के राधा निवास इलाके के नवल गौतम का 40 वर्षीय बेटा अमित गौतम गुरुवार की सुबह 4 बजे वृंदावन यमुना एक्सप्रेस वे लिंक रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिला। परिजन अमित को इलाज के लिए पहले मथुरा और फिर हालत गंभीर होने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले गए। जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद शुक्रवार की रात शव वृंदावन पहुंचा। शव घर पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने अमित की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मथुरा वृंदावन रोड जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे सीओ सदर प्रवीन मलिक द्वारा समझाने पर परिजन मान गए और उन्होंने जाम खोल दिया।
पुलिस के अनुसार अमित की हत्या हुई या हादसे की वजह से उसकी जान गई। इस को लेकर पुलिस अब जांच की बात कह रही है। सीओ सदर प्रवीन मलिक के अनुसार परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह पता चलेगा कि अमित की हत्या हुई है या हादसे में जान गई है