
स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी ने मनाया 76 वां स्वतंत्रता दिवस
मथुरा :स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी द्वारा संचालित उत्थान स्ट्रीट स्कूल ट्रांसपोर्ट नगर शाखा पर स्वतंत्रा दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृतमहोत्सव को धूम धाम से मनाया। इसी शुभ अवसर पर श्री अग्रबन्धु सेवा मंडल के अध्यक्ष चिराग अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी मथुरा महानगर ओबीसी मोर्चा के महामंत्री गौरवीश ने ध्वजारोहण किया। जिसमे बच्चो ने खुले आसमान के नीचे राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष राष्ट्रगान गा कर अमर शहीदो को सलामी दी। बच्चों द्वारा विभिन्न तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतिया जिसमे स्वतंत्रता के भाषण, पारंपरिक नर्त्य आदि दी गयी। जिसे देख वहां आए सभी अतिथिगणों ने बच्चो की बहुत सरहना की और श्री अग्रबन्धु सेवा मंडल के सदस्यों ने उत्थान स्ट्रीट स्कूल के बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण एवं बच्चो के लिए एक स्पीकर भेंट किया। और लोगों को सामाजिक नैतिकता के बारे मे जागरूक किया। वही मौजूद एस.एफ संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजन गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मथुरावासियों एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर शहीदों और महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। वरिष्ठ सदस्य तुषार बंसल ने कहा कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, सद्भावना और सामाजिक समरसता की भावना को सुदृढ़ करने एवं राष्ट्र के विकास के लिए दृढ़संकल्पित होकर सदैव सजग और प्रयत्नशील रहना चाहिए। 76 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीमती चीनू जैन ने बच्चों को इस दिवस की गरिमा और महत्वता से अवगत कराया। जिसके बाद पूरा माहौल भारत माता के जयकारों से गूँज गया। इस अवसर पर सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य पीयूष बंसल ने कहा कि सोसाइटी का काम गरीबो की सेवा करना है और ऐसे मौके पर बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाकर देश की सेवा के लिए खड़ा करना है। समय समय पर संस्था जरूरतमंदों की सेवा करती रहती है और भविष्य में करती रहेगी। दिशा इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्र देश मे महिलाओं, बेटियों को इतनी आज़ादी नही मिली है कि वो अपनी इच्छा से काम कर सके इसलिए मातृ-शक्तियों को आगे बढ़ाने व उन्हें सशक्त बनाने के लिए इंस्टिट्यूट एवं संस्था काम करती रहेगी। संस्था श्री अग्रबन्धु सेवा मंडल के संस्थापक चिराग अग्रवाल का आभार व्यक्त करती है जिन्होंने बच्चों के साथ 76 वा स्वंत्रता दिवस मनाने का निर्णय किया । इस मौके पर अंकिता शर्मा, भारत अग्रवाल, सिद्धार्थ, नितिन, सुनैना, हरीश बाली, राहुल यादव, निशांत ठाकुर, आकाश, गौरांग, अनुराग, गौरहरी आदि मौजूद थे।