अखण्ड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में किया गया भारत माता का पूजन

 

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष में हिंदू जागरण मंच, वीरांगना वाहिनी एवं युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में सैकड़ों देश प्रेमियों ने शहर के सरस्वती शिशु मंदिर जुबली पार्क दीनदयाल नगर से हृदय स्थल होली गेट तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली एवं भारत माता का पूजन किया। भारत माता की जय, हमारा भारत अखंड रहे के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धर्मेंद्रजी सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस मौके पर कहा कि प्राचीन अखंड भारत को पुनः अखंड भारत बनाने के लिए संपूर्ण हिंदू समाज को जागृत होकर एकत्र होना पड़ेगा। मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि आजादी के समय देश का बंटवारा पूर्ण रूप से धर्म के आधार पर हुआ था और उसी समय भारत के टुकड़े कर दिए गए थे। आज हम सभी हिंदू अखंड भारत को पुनः स्थापित करने के लिए सनातन धर्म का अनुशरण करते हुए संकल्प लें। मुख्य अतिथि पंडित शोभाराम शर्मा ने इस मौके पर कहा कि हमारा जो भारतवर्ष है वह अखंड नहीं है हमारी आजादी के अमर शहीदों का जो सपना है वह भारतवर्ष का संपूर्ण हिस्सा अफगानिस्तान,ईरान, पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित है इन सब को मिलाकर ही अखंड भारत बनेगा। वीरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष दीपांजलि शर्मा ने कहा कि 14 अगस्त को हिंदू जागरण मंच अखंड भारत दिवस के रूप में मनाता है क्योंकि हमारा देश आजाद होने से पहले ही पाकिस्तान के रूप में खंडित कर दिया गया था। हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष राजेश पचौरी ने कहा कि भारत मां को पुनः अखंड करने के लिए हिंदू जागरण मंच सदैव कार्यशील रहेगा। हिन्दू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक ने कहा कि अखण्ड भारत का सपना सच हो इसके लिए हिंदुओं की एकजुटता बेहद आवश्यक है। अब हिन्दू जाग रहा है और देश अखण्ड भारत की ओर बढ़ रहा है। इस मौके पर उपस्थित जन समूह ने एक स्वर से भारत को अखण्ड बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मनोनीत पार्षद चंद्र प्रकाश पराशर उर्फ चंदा मामा, महानगर महामंत्री कुलदीप चौधरी, मयंक अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष डी.डी. शर्मा , अजय राघव,राजेन्द्र सिंह,अनंत सारस्वत,जयेश चौधरी, मिंटू शर्मा,दीपक सारस्वत, सत्यपाल सिंह,  चंद्रप्रकाश पाराशर ,मनोज कुमार, गीता ब्रजराज, कनक गुप्ता, कविता सिंघल,नीलम वार्ष्णेय, कविता अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रिया शर्मा, ज्योति गुप्ता, अनीता थापा, अदिति सिंह, दीपिका बंसल, प्रीति अग्रवाल आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]