
अमरनाथ शिक्षण संस्थान में उच्च शिक्षा मंत्री ने किया “हर घर तिरंगा“ अभियान का शुभारम्भ
मथुरा। अमरनाथ शिक्षण संस्थान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा “ अभियान का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने विद्यार्थियों के साथ तिरंगा लहरा कर तथा घोषणा करके किया। इस अवसर पर उन्होंने शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं तिरंगे गुब्बारे भी हवा में छोड़े । इस अवसर पर विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुये कहा कि अमर नाथ शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है । उन्होंने कहा कि विद्यालय को देश के उत्तम विद्यालयों से बताते हुए कहा कि यहां के बच्चे बहुत ही अनुशासित हैं । यहां के विद्यार्थी एक दिन निश्चित रूप से देश-प्रदेश को गौरवान्ति करेंगे । उन्होंने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि अमर नाथ शिक्षण संस्थान शीघ्र विश्वविद्यालय बनेगा । उन्होंने बताया कि श्रीअरविन्द ने आध्यात्म को देशभक्ति के साथ जोडा । इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने भव्य महारास प्रस्तुत किया तथा विद्यार्थियों ने सामूहिक गान ए वतन के बहादुर जवान तथा वन्दे मातरम् प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में विद्यालय के सहायक निदेशक ए.एस. देशभक्त, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, हरस्वरूप गौतम, राजकीय महाविद्यालय, मांट की प्राचार्या डा. मीनाक्षी वाजपेयी, अमर नाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की कोर्डिनेटर डा. मीता, विद्यालय के कोर्डिनेटर शुभम वाजपेयी, विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुयश वाजपेयी, ग्राइंग सोल किड्ज गुरूकुल की निदेशिका सोनिका शर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एव बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डा. मधुबाला शर्मा ने किया।