
बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, सभी व्यवस्थाएं भीड़ के आगे नजर आई ध्वस्त
मथुरा(गोपाल शर्मा )। वृंदावन में मंगलवार रविदास जयंती के अवसर पर एक बार फिर श्रद्धालुओं का सैलाब इतना उमड़ा कि मंदिर में सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त दिखाई दी। भीड़ का यह सिलसिला सुबह से प्रारंभ हुआ जो दोपहर तक निरंतर जारी रहा। माना जा रहा है कि मंगलवार को सरकारी छुट्टी पड़ते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।
ठा. बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार की सुबह से ही भक्तों की भीड़ ने व्यवस्थाओं को एकबार फिर ध्वस्त कर दिया। मंदिर के पट खुलने से पहले ही मंदिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से शुरू हुआ, भक्तों का हुजूम बढ़ता ही जा रहा था। मंदिर के प्रवेशद्वार पर तैनात सुरक्षागार्डों के लिए मंदिर के बाहर लगा भक्तों का हुजूम परेशानी का सबब बना हुआ था। गेट पर मौजूद गार्डों के रोकने पर भी श्रद्धालुओं का दबाव थमने का नाम नहीं ले रहा था। दोपहर होने तक हालात बिगड़ते नजर आए। गार्डों की मंदिर के अंदर ठहराव को रोकने की बार-बार श्रद्धालुओं से बाहर निकलने की अपील भी कारगर सबित नहीं हो रही थी।