जिलाधिकारी का चश्मा ले गया बंदर, अधिकारियों को वानर सेना ने करा दी मशक्कत

 

मथुरा। आम श्रद्धालु ब्रज में वानर सेना की शरारतों के शिकार आये दिन बनते ही रहते हैं लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं भी नहीं रेंगती लेकिन रविवार जब एक बंदर ने डीएम मथुरा को छकाया तो अधिकारियों के होश उड़ गए। रविवार को डीएम मथुरा नवनीत चहल का चश्मा एक बंदर ले उड़ा। अधिकारियों को कड़ी मशक्त के बाद बंदर ने बामुश्किल चश्मा सौंपा।

दरअसल हुआ ये कि ठा. बांकेबिहारी मंदिर में हुए हादसे के बाद व्यवस्थाओं में परिवर्तन के उद्देश्य से पहुंचे डीएम नवनीत चहल जब मंदिर के बाहर गलियों में एसएसपी अभिषेक यादव व भारी पुलिसफोर्स के साथ भ्रमण कर व्यवस्थाओं पर मंथन कर रहे थे। तभी मौके पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बंदर डीएम का चश्मा उतारकर ले गया। जबतक डीएम और अन्य अधिकारियों को जब तक बंदर की इस हरकत का पता चला, तब तक बंदर ऊपर छत पर जा बैठा। डीएम का चश्मा बंदर द्वारा उड़ाए जाने के बाद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कुछ लोग फ्रूटी लेने के लिए दौड़े। काफी देर मान मनौव्वल के बाद बंदर ने एक कर्मचारी के हाथ में चश्मा छोड़ दिया। जब डीएम को चश्मा मिल गया, तब जाकर डीएम और दूसरे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]