
करपात्र धाम में 14 दिवसीय होमात्मक चतुर्वेद पारायण महायज्ञ 28 अगस्त से
वृन्दावन।पानी घाट-परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीकरपात्र धाम में अखिल भारत वर्षीय धर्म संघ व स्वामी करपात्री फाउंडेशन के तत्वावधान में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज की पुण्य स्मृति में व वैदिक विद्वानों के मार्ग दर्शन में 14 दिवसीय होमात्मक चतुर्वेद पारायण महायज्ञ का आयोजन 28 अगस्त से 10 सितम्बर पर्यंत किया गया है।
मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि यह महायज्ञ प्रातः 7:30 से मध्यान्ह 12 बजे तक एवं अपरान्ह 2:30 से सायं 6:30 बजे तक महायज्ञ होगा।साथ ही 28 अगस्त से 1 सितम्बर पर्यंत ऋग्वेद पारायण, 2 से 3 सितम्बर पर्यंत यजुर्वेद पारायण, 4 से 6 सितम्बर पर्यंत सामवेद पारायण एवं 7 से 10 सितम्बर पर्यंत अथर्ववेद पारायण होगा।
श्रीकरपात्र धाम के प्रबन्धक पवन कृष्ण ने इस महोत्सव में सभी भक्तों व श्रद्धालुओं से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।