तीन मंत्रियों के समूह ने किया विकासखंड मथुरा आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण, गोदभराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम में की शिरकत

तीन मंत्रियों के समूह ने किया विकासखंड मथुरा आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण, गोदभराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम में की शिरकत

 

मथुरा। शनिवार जनपद मथुरा के एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों के समूह द्वारा विकासखंड मथुरा के आंगनवाड़ी केंद्र अगनपूरा का निरीक्षण किया गया । साथ ही मंत्री समूह द्वारा दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं दो शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया ।उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल, परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दया शंकर सिंह एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने अगनपूरा के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया एवं दो गर्भवती महिलाओं पूजा एवं पूनम की गोद भराई की तथा दो शिशुओं जतिन एवं पंकज का अन्नप्राशन कराया। कार्यक्रम के दौरान बलदेव विधायक पूरन प्रकाश , गोवर्धन विधायक श्री मेघश्याम ठाकुर ,जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ नितिन गौड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा, सीडीपीओ अशोक सिंह एवं मुख्य सेविका रेनू रानी, कुसुमलता तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना देवी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान केंद्र पर लाभार्थी एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। इसी तरह मांट विकास खंड में पानीगांव में आयोजित जनचौपाल में भी मंत्री समूह द्वारा तीन महिलाओं की गोदभराई एवं दो शिशुओं का अन्नप्राशन कराया गया जिसमें मुख्य तौर पर डीपीओ अभिनव मिश्रा एवं प्रभारी सीडीपीओ मांट रागिनी भास्कर मौजूद रही ।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]