मथुरा जंक्शन से चोरी हुआ बच्चा मिला फिरोजाबाद के पार्षद के घर, पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

 

स्टेशन से चुराया बालक 1 लाख 80 हजार रु में बेचा, निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर और उसकी पत्नी सहित 8 गिरफ्तार

 

मथुरा। रेलवे जंक्शन से 6 दिन पूर्व चुराए गए अबोध बालक को 1 लाख 80 हजार में फिरोजाबाद के पार्षद दंपत्ति को बेचा गया था। बच्चा चोरी मामले में बड़े गिरोह के सलिप्त होने का पता चला है। खास बात तो यह है कि समाज विरोधी मानव तस्करी के इस अवैध कार्य में पड़ोसी जिले हाथरस के एक निजी हॉस्पिटल के संचालक डॉ और उसकी पत्नी भी शामिल हैं। यह गिरोह अब तक 6 बच्चों को चोरी कर विभिन्न स्थानों पर बेच चुका है। जीआरपी पुलिस ने बच्चा चोरी प्रकरण में आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

सोमवार को जंक्शन के जीआरपी थाने पर पत्रकारों को एसपी जीआरपी मुस्ताक खान ने बताया कि 23 अगस्त को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से परखम निवासी राधा पत्नी करन का सोते समय सात माह का बच्चे चोरी हो गया था। इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा, इसमें बच्चा चोरी करते हुए एक व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस का सहारा लेकर रविवार रात फिरोजाबाद की भाजपा पार्षद के कटरा पठानान स्थित घर से चोरी किया गया बच्चा बरामद कर लिया। पुलिस ने उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल और पत्नी पार्षद विनीता अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि ये बच्चा हाथरस के नवल नगर निवासी दीप कुमार शर्मा ने चुराया था। दीप मानव तस्करी के गिरोह में काम करता है। इस गैंग का सरगना हाथरस के बांकेबिहारी चिकित्सालय के संचालक डा. प्रेम बिहारी और डा. दयावती है । उनके साथ ही पुलिस ने इस अस्पताल में कार्यरत एएनएम पूनम निवासी बंका और विमलेश निवासी नगला अलगर्जी हाथरस को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूनम के पति मंजीत को भी इस गिरोह में शामिल पाया है। पुलिस ने इनके कब्जे से बच्चे के साथ 85 हजार रुपए बरामद किए है। पूछताछ में हाथरस निवासी बांके बिहारी हॉस्पिटल संचालक दंपति ने बताया कि हम अपने आर्थिक लाभ के लिए मानव तस्करी और बच्चा चोरी करने से लेकर बेचने तक का संगठित गिरोह चलाकर निसंतान दंपत्ति यह बच्चा चाहने वाले ग्राहकों को खोजते हैं। मोटी रकम लेकर चोरी किए हुए बच्चों को बेच देते हैं। जब कोई लावारिस बच्चा नहीं मिलता तो रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि स्थानों पर छोटे बच्चों से लेकर आकर बच्चों के माता-पिता पर नजर रख उनकी नजर बचते ही बच्चों को चोरी कराकर जरूरतमंद दम्पति को बेच देते हैं। 6 दिन पूर्व मथुरा जंक्शन से एक बच्चे को दीप कुमार द्वारा चोरी कर विमलेश और एएनएम पूनम के माध्यम से फिरोजाबाद के पार्षद दंपत्ति विनीता अग्रवाल को एक लाख 80 हजार रुपए में बेचा था। एसपी जीआरपी मुश्ताक खान ने बताया कि भाजपा पार्षद दंपत्ति सहित सभी गिरफ्तार आठ लोगों के खिलाफ मानव तस्करी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ सुशील कुमार मथुरा जं. नि. अ. जितेन्द्र कुमार मथुरा जं.नि. विकास सक्सैना प्रभारी निरीक्षक सर्विलान्स व.उ.नि. कुलवीर सिंह तरार उ.नि. सर्वेश कुमार थाना जीआरपी विनीत उपाध्याय चौकी प्रभारी मथुरा छावनी आदि शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]