
नवागत सीओ रिफाइनरी हर्षिता ने संभाला चार्ज
मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा सीओ रिफाइनरी धर्मेंद्र चौहान को हटाकर उनके स्थान पर 2018 बैच की हर्षिता सिंह को सीओ रिफाइनरी का चार्ज सौंपा है। गुरुवार को उन्होंने चार्ज ग्रहण कर अपने ऑफिस में लोगों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना और अधीनस्थों को प्रार्थना पत्रों के जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपने सर्किल के थाना प्रभारियों को स्पष्ट शब्दों में ताकीद किया है कि जन सुनवाई में कतई लापरवाही न होने दी जाये।
2018 बैच की सीओ हर्षिता सिंह को मथुरा के महत्वपूर्ण सर्किल रिफायनरी के सीओ के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। वह पांच नंबर नवंबर 2021 को अंडर ट्रेनिंग के तौर पर मथुरा आई और यहां विभिन्न थानों पर उन्होंने पुलिसिंग कार्य की ट्रेनिंग ली। उन्होंने बातचीत में कहा कि सब बिहारी जी की कृपा है जो उन्हें कान्हा की नगरी में पहली पोस्टिंग मिली है जिसे वह अपना सौभाग्य मानती है। शासन की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता है पीड़ितों की सुनवाई की जाएगी महिला उत्पीड़न की समस्याओं का शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण किया जाएगा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगेगा क्षेत्र में गश्त बढ़ाए जाएगा। उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय स्वीकार नहीं किया जायेगा। पीड़ित उनसे कभी भी सम्पर्क कर सकते है।