
जिला बदर आरोपी असलाह सहित गिरफ्तार
मथुरा। जिला बदर किए आरोपी को वृंदावन पुलिस ने तरास मंदिर रॉड से अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से 12 बोर का अवैध तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए है।
वृंदावन पुलिस के अनुसार ग्राम राजपुर निवासी रामबाबू पर कई आपराधिक मामले दर्ज होने चलते उसे 22 दिसंबर को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया था। पुलिस की चेतावनी के बाद भी आरोपी गांव में निवास करते पाया गया, इस सूचना पर मथुरागेट चौकी प्रभारी अशोक कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ सोमवार की सुबह आरोपी को तराश मंदिर जाने वाले रोड से गिरफ्तार कर लिया , पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए । मथुरा गेट चौकी प्रभारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि आरोपी जिला बदर व गुंडा एक्ट में निरुद्ध था , जिसे अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।