
सरकारी गल्ले के राशन की अवैध बिक्री करने वाले तीन वांछित आरोपित गिरफ्तार
मथुरा। थाना गोविन्दनगर पुलिस ने सरकारी गल्ले के राशन की अवैध बिक्री करने के मामले में वांछित तीन आरोपितों को रविवार हिरासत में लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर के कुशल नेतृत्व में रविवार उ0नि0 दीपक नागर चौकी प्रभारी वृन्दावन गेट मय टीम ने वांछित अनीस पुत्र हनीफ, साजिद पुत्र हनीफ, सारिक पुत्र हनीफ को डी0ए0वी0 इन्टर कालेज के सामने से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हो कि अभियुक्तगण के विरूद्ध वादी मुकदमा गौरव माहेश्वरी (जिला पूर्ति निरीक्षक मथुरा) द्वारा दिनांक 18.07.2021 को सरकारी गल्ले के राशन (20 कट्टे प्लास्टिक के जिनमें प्रत्येक में 50-50 किग्रा चावल भरा हुआ था) की अवैध बिक्री के लिये ले जाते समय पकडे जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर दर्ज कराया था, जिसमें अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे । अभियुक्तगण को सोमवार नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।