
बाल शिक्षा प्रबंधक समिति की एक बैठक हुई आयोजित
मथुरा । बाल शिक्षा प्रबंधक समिति की एक बैठक धौली प्याऊ स्थित रमन आइडियल पब्लिक स्कूल पर आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विकास पाराशर एवं संचालन विजय सक्सेना ने किया वही समिति के पूर्व अध्यक्ष विनीत मौर्य ने बताया सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों को सरकार द्वारा बंद किया हुआ है जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है एवम विद्यालय का समस्त स्टाफ भूख की कगार पहुंच चुका एवम हम सरकार से मांग करते हैं सभी प्राइवेट विद्यालयों को एक पेकेज व्यवस्था की जाए व सभी विद्यालयों खोलने की जल्द से जल्दअनुमति प्रदान करे। बैठक में उपस्थित पी सी पाराशर, राजीव राठौर, सुरेश नागर, प्रमोद सारस्वत, अमित कुमार, सुरेंद्र बघेल, राजेंद्र सैनी, कमल सिंह, अनुपम शर्मा, श्याम शर्मा ,आदि उपस्थित रहे।