विभिन्न साक्षरता कार्यक्रमों के आयोजन के तहत जिला जज ने किया जंक्शन पर लगे बूथ का उद्घाटन

 

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन“’

 

मथुरा। आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विवेक संगल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुश्री सोनिका वर्मा के निर्देशन में शुक्रवार विभिन्न विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

न्यायाधीश विवेक संगल द्वारा मथुरा जंक्शन पर आने वाले यात्रियों को विधिक जानकारी प्रदान किए जाने हेतु प्लेटफार्म नंबर एक पर एक बूथ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार पांडेय व देवकांत शुक्ला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे विकास चौधरी सहित जीआरपी थानाध्यक्ष, पराविधिक स्वयंसेवकगण, यात्रीगण उपस्थित रहे। न्यायाधीश ने रेलवे जंक्शन मथुरा पर उपस्थित होने वाले यात्रियों को इस बूथ के माध्यम से महिलाओं, बच्चों, गरीबों व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता व सलाह का अधिकार से संबंधित तथा महिलाओं के अधिकार से संबंधित पम्प्लेट्स द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता हेतु दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन दीपावली मेला, रामलीला ग्राउंड, मथुरा में किया गया। प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर उपस्थित जनमानस को विधिक अधिकारों तथा निशुल्क योजनाओं के लाभों के बारे में बताया गया। सूचना विभाग के माध्यम से दो एल.ई.डी. वैन द्वारा दीपावली मेला में आने वाले जनमानस को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा के कार्यों के संबंध में जागरूक किया जा रहा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]