मथुरा दो मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय बदमाश/चैन स्नैचर गिरफ्तार

 

मथुरा पुलिस की 12 घंटे के अंतर हुई दूसरी मुठभेड़, गोली लगने से फरार बदमाश हुआ गिरफ्तार

 

रिफाइनरी पुलिस से हुई मुठभेड़ में भाग जाने में सफल बदमाश को हाईवे पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

 

मथुरा। थाना रिफाइनरी क्षेत्र अंतर्गत बुधवार तड़के थाना रिफाइनरी पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम की अंतर्जनपदीय बदमाश एवं चैन स्नैचर के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगने के बाद पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा है।

बुधवार दोपहर थाना हाईवे क्षेत्र में हुई दूसरी मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इससे पहले बुधवार तड़के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में पुलिस की चैन स्नैचर से मुठभेड़ हुई थी। जिसमें दूसरा साथी भाग गया जिसके साथ दोपहर मुठभेड़ हो गई।

 

मथुरा की एसओजी, सर्विलांस एवं थाना रिफाइनरी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि चैन लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश अजय उर्फ अज्जू पुत्र अमर सिंह निवासी पृथ्वीनाथ फाटक थाना शाहगंज आगरा अपने एक साथी के साथ मथुरा आ रहा है। पुलिस ने बुधवार तड़के करीब एक बजे अपाचे बाइक पर सवार दो लोग आते हुए देखे, पुलिस ने थाना रिफाइनरी क्षेत्र में आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर बाद पुल के पास उनको रोका तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवावी फायरिंग की जिसमें एक गोली अजय के पैर में लग गई जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल अजय को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल अजय को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक शहर मार्तंण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित अजय हत्या सहित लूट/ लूट/ चोरी/ अवैध शस्त्रों की तस्करी आदि का अभ्यस्त अपराधी हैं, अजय पर जनपद मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद में हत्या सहित लूट/ नकबजनी/ वाहन चोरी/ अवैध शस्त्रों की तस्करी/ हत्या का प्रयास/ गुण्डा व गैंगस्टर एक्ट आदि के लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। अजय द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर हाल ही 04 सितम्बर को को इंदुपुरम कालौनी, टाउनशिप में सुबह एक व्यक्ति की सोने की चैन व 27 अगस्त को रतनलाल फुल कटौरी स्कूल के पास एक स्कूटी पर जा रही महिला का मंगलसूत्र तथा होटल बसैरा के पास एक महिला की सोने की चैन लूटी थी। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 31 हजार 600 तथा अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे बरामद की है। फिलहाल घायल अजय का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस टीम में मुख्य रुप से थाना रिफाइनरी प्रभारी प्रशांत त्यागी, सर्विलांस प्रभारी सोनू सिंह एसओजी टीम प्रभारी रकेश कुमार एसओजी उ0नि0 अमित भाटी, उ0नि0 नीरज भाटी उ0नि0 यशपाल सिंह उ0नि0 दीपक तिवारी है0का0 गोपाल का0 हरवीर सर्विलांस टीम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

 

बॉक्स

 

दोपहर हुई भागे गए बदमाश से हाईवे पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल

 

पुलिस अधीक्षक नगर मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया बुधवार की तड़के मथुरा पुलिस की एसओजी और रिफाइनरी पुलिस की लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अजय नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी चंद्रकांत उर्फ कांता मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। फरार चंद्रकांत की तलाश के लिए एसएसपी ने 5 टीम पुलिस की लगाई। जिसमें एसओजी,स्वाट,सर्विलांस, थाना रिफाइनरी और थाना हाई वे पुलिस को लगाया गया। पुलिस की 5 टीमों ने फरार चंद्रकांत की तलाश के लिए तकनीक के साथ साथ मुखबिरों का भी सहारा लिया। फरार बदमाश चंद्रकांत की तलाश कर रही पुलिस को उसकी लोकेशन थाना हाई वे क्षेत्र में मुकुंदपुर गांव के पास मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चंद्रकांत को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की और एक गोली चंद्रकांत के पैर में जा लगी। घायल चंद्रकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। पुलिस ने थाना रिफाइनरी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाश अजय से 31हजार 600 रुपए नगद, 1 तमंचा,4 कारतूस के अलावा लूट की वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद की। पकड़ा गया बदमाश अजय पेशेवर अपराधी है। अजय को हत्या,लूट,चोरी,अवैध हथियारों की तस्करी करने जैसी वारदातों को करने में महारथी हासिल है। वहीं थाना हाई वे क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश चंद्रकांत से पुलिस ने 15 हजार रुपए नगद,तमंचा व बाइक बरामद की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]