नगर निगम के लिगेसी वेस्ट के टेंडर पर समाजसेवी उठाया सवाल 

 

मथुरा। वृन्दावन के समाजसेवी प्रदीप बनर्जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नगर निगम मथुरा वृन्दावन व अयोध्या द्वारा लिगेसी वेस्ट की निविदा जारी करने के सबंध में हुई अनियमितताओं की जांच कराने हेतु एक शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। मथुरा स्थित स्थानीय होटल में एक प्रेस वार्ता करते हुए समाजसेवी प्रदीप बनर्जी ने बताया कि कि नगर निगम मथुरा वृन्दावन एवं नगर निगम अयोध्या द्वारा लिगेसी वेस्ट के निस्तरण हेतु निविदा निकाली गई थी, उपरोक्त निविदा नगर निगम के द्वारा निविदा मे निहित तकनिकी प्रावधानों अनुसार जिन निविदाकारों को पास किया गया है वो तकनीकी रूप से आहरण नहीं रखते हैं और जिस जिस कंपनी को यह ठेका नगर निगम द्वारा दिया गया है, उसके पास लिगेसी वेस्ट निस्तारण का कोई अनुभव नहीं है। अपितु दया चरण एण्ड कंपनी नामक उक्त फर्म/कंपनी द्वारा नगर निगम दिल्ली में केवल मशीन किराये पर सप्लाई की गयी थीं जिसकी पुष्टि दया चरण एण्ड कंपनी द्वारा प्रस्तुत कार्य आदेश एवं अनुबंध में साफ दिखती है । प्रदीप बनर्जी ने बताया कि फर्म दया चरण एंड कंपनी ने किराए की मशीन लगाकर नगर निगम द्वारा फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र एवं RDF पत्र हासिल कर लिया जबकि नगर निगम दिल्ली द्वारा किए गए आदेश में लिगेसी वेस्ट के निस्तारण एवं RDF डिस्पोजल का कोई उल्लेख नहीं है । प्रदीप बनर्जी ने उक्त संदर्भ में कागजात दिखाते हुए कहा कि जिस कंपनी दया चरण एंड कंपनी को कार्य दिया जा रहा है उसके द्वारा नगर निगम दिल्ली में केवल मशीन किराए पर दी गई थी जिसकी सत्यता की जांच निविदा में लगाए गए प्रपत्र कार्यदेश एवं अनुबंध की शर्तो से स्पष्ट है, उपरोक्त मशीन को किराए पर दिया गया एवं जालसाजी करते हुए लिगेसी वेस्ट के निस्तारण का सर्टिफिकेट जारी करवा लिया गया जिससे समस्त नगर निगम एवं नगर पालिका में सरकार को गुमराह करते हुए लिगेसी वेस्ट का कार्य लिया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उक्त निविदा के सबंध में जांच की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]