विशेष लोक अदालत में 120 वादों का निस्तारण, जिला जज ने सुनें वाद, पक्षकारों को प्रदान किया उचित लाभ

 

 

मथुरा। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को मध्यान्ह से आरबीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव भारती की अध्यक्षता में किया गया। इस विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज / नोडल अधिकारी विशेष लोक अदालत कमलेश कुमार पाठक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री सोनिका वर्मा, सहित अन्य सभी अपर जिला न्यायाधीशगण, अपर जिलाधिकारी (वित्त / राजस्व), फाइनेन्स कम्पनियों के अधिकारीगण, अधिवक्तागण व वादकारीगण उपस्थित रहे।

इस विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय स्थित केन्द्रीय कक्ष में किया है। जहाँ एक ही छत के नीचे न्यायिक अधिकारीगण, फाइनेन्स कम्पनियों के अधिकारीगण व अधिवक्तागण तथा अपार जन समूह एकत्रित रहा। केन्द्रीय कक्ष में समस्त फाइनेन्स कम्पनियों, न्यायिक अधिकारियों की अलग-अलग स्टॉल लगाई गई। जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त स्टॉल पर जाकर पक्षकारों व फाइनेन्स कम्पनियों के अधिकारियों व अधिवक्ताओं के मध्य सुलह वार्ता कराई गई तथा पक्षकारों को उचित लाभ प्रदान किया गया। इस विशेष लोक अदालत में आरबीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु 446 वाद चिन्हित किये गये थे, जिनमें से 120 वादों का निस्तारण किया गया। उपरोक्त निस्तारित वादों में जनपद न्यायाधीश राजीव भारती जी द्वारा आरबीट्रेशन के 16 वादों का निस्तारण किया गया। अन्य अपर जनपद न्यायाधीश न्यायालयों द्वारा 104 वादों का निस्तारण किया गया। विशेष लोक अदालत के अंत में अपर जिला जज / नोडल अधिकारी विशेष लोक अदालत कमलेश कुमार पाठक तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]