लोक निर्माण विभाग कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने 100 करोड रूपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण हुआ

 

मथुरा : प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मा0 मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के परिसर में 04 सड़क (62.474 कि0मी0) तथा 01 पुल की परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिसकी कुल लागत 10415.89 लाख है। उन्होंने जनपद मथुरा से फतेहा, हथावली, सनोरा, ओल एवं राजस्थान सीमा तक वाया बेरी मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुढृढ़ीकरण, जनपद मथुरा में कोसी-शाहपुर चैड़रस मार्ग (अ0जि0मा0) का चैड़ीकरण एवं सुढृढ़ीकरण कार्य, जनपद मथुरा में वृन्दावन छटीकररा राधाकुण्ड मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुढृढ़ीकरण, जनपद मथुरा में मीरपुर हसनपुर नावली पचहरा मार्ग (अ0जि0मा0) का चैड़ीकरण एवं सुढृढ़ीकरण कार्य तथा जनपद मथुरा में मथुरा-भरतपुर मार्ग (राज्य मार्ग सं-33) से जाजनपटटी गोवर्धन मार्ग पर मथुरा भरतपुर रेल सैक्शन के रेलवे किमी 1227/12-14 के सम्पार सं-255 (निकट जाजनपटटी रेलवे स्टेशन) पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण आदि का लोकार्पण किया।

सिविल लाईन्स क्षेत्र स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के परिसर में आयोजित लोकापर्ण समारोह में लो0नि0वि0 मा0 मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने कहा कि मथुरा भूमि के उत्थान, यहां के लोगों की सुविधा के लिये प्रदेश सरकार विश्व स्तरीय व्यवस्थाएं बनाने के लिये प्रयासरत है। उन्होंने समारेाह में कहा कि पिछले 5 साल के योगी सरकार के कार्यकाल में जनपद मथुरा में विभिन्न कार्य कराये गये हैं और आगे भी जारी रहेंगे। कर्मयोगी योगीराज प्रभु श्रीकृष्ण की नगरी को विश्व स्तरीय बनाने के लिये कोई कोर कसर नहीं रखी जायेगी।

मथुरा नगरी से केंद्र और राज्य सरकार का विशेष लगाव है। आने वाले समय में जनपद की सड़कों का युद्ध स्तर पर निर्माण कराया जायेगा, धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। मथुरा जिले में करीब 100 करोड रूपये की लागत से सड़क और ओवर ब्रिज का लोकार्पण हुआ है, प्रत्येक सडक और निर्माणाधीन पुल के कार्यों की समीक्षा होगी। आज 4 सड़क और एक पुल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विधायकों द्वारा मेरे समक्ष मजबूती से जो प्रस्ताव मांग रखे गये है उन सभी पर कार्य प्रारंभ कराया जायेगा।

श्री प्रसाद ने कहा कि 24 करोड जनता ने हमारी सरकार पर विश्वास किया है और हमें पुनः जिताकर इतिहास रचा है। आज कानून व्यवस्था से लेकर विकास कार्यों की यहां पटकथा पूरे देश में पढ़ी जाती है। विकास की गंगा एक्सप्रेस-वे से होती हुई सभी शहर गांव तक पहुंचेगी।

मा0 विधायकगणों ने मा0 मंत्री जी से कहा कि मथुरा में देश ही नहीं विभिन्न अन्य देशों के लोग मथुरा वृन्दावन में दर्शन करने आते है, इसलिए यहां साफ-सफाई, बिजली पेयजल की विशेष सुविधा के अलावा सड़कें विश्व स्तरीय बननी चाहिए। इसके लिये अलग से बजट की व्यवस्था की जाये।

कार्यक्रम में मा0 विधायक बल्देव श्री पूरन प्रकाश, मा0 विधायक गोवर्धन ठा0 मेघश्याम सिंह, मा0 विधायक मांट श्री राजेश चैधरी, मा0 एमएलसी ठा0 ओमप्रकाश सिंह, दर्जा प्राप्त मा0 राज्यमंत्री श्री रविकांत गर्ग, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किशन सिंह, मा0 महापौर डाॅ0 मुकेश आर्यबंधु, जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा के साथ साथ लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]