अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का एक सदस्य मांट पुलिस ने दबोचा

 

 

देहात कस्बों में ये गैंग चोरी की वारदातों को देता है अंजाम, शातिर के अन्य सदस्यों की जानकारी में जुटी पुलिस

 

मथुरा। थाना मांट पुलिस के अलावा सर्विलांस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से गश्त के दौरान चोर गिरोह के सदस्य को नसीटी अंडर पास के समीप से पकड़ा। उसके कब्जे से चोरी के जेवर, आधार कार्ड, कार और तमंचा आदि बरामद कर जेल भेजा गया है।

 

गुरुवार दोपहर एसपी देहात त्रिगुण विसेन ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक मांट ललित भाटी, सर्विलांस प्रभारी सोनू सिंह, स्वाट के उप निरीक्षक अमित भाटी पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। गुरुवार तड़के करीब पौने चार बजे नसीटी अंडरपास के पास (मांट की तरफ) यमुना एक्सप्रेस-वे के समीप से अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य को पकड़ा। पूछताछ में पकड़े युवक ने अपना नाम बनवारी निवासी बारेकपुरा, बानमोर, मुरैना, मध्य प्रदेश बताया। उसके कब्जे से पुलिस ने बिना नम्बर की बैगनआर कार, 15100 रुपये, तमंचा, कारतूस, कैचीनुमा औजार लोहा व एक बैटरा, इन्वर्टर, चांदी के चार लच्छे व दस जोडी तोड़ियां, पायजेब, एक सोने की अंगूठी, दो चांदी के सिक्के, दो जोड़ी बिछुए चांदी के, दो आधार कार्ड बरामद कर चालान किया है। पूछताछ में पकड़े आरोपी ने बताया कि उसने अन्य सदस्यों के साथ नौहझील, मांट, बलदेव और राया क्षेत्र में चोरी की घटना करना स्वीकार किया है। इस पर करीब दर्जन भर मुकदमे हैं।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]