हिन्दी पत्रकारिता के प्रमुख स्तंभ थे स्व. अनिल अग्रवाल

 

वृन्दावन।बिहारीपुरा क्षेत्र स्थित ठाकुर राधासनेह बिहारी मंदिर में ब्रज साहित्य सेवा मंडल की आवश्यक बैठक मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें प्रख्यात समाचार पत्र अमर उजाला के पूर्व प्रधान सम्पादक स्व. अनिल अग्रवाल की 33 वीं पुण्यतिथि पर उनका भावभीना स्मरण किया गया।साथ ही उनके चित्रपट पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि स्व. अनिल अग्रवाल हिन्दी पत्रकारिता जगत के एक प्रमुख स्तंभ थे।उन्होंने हिन्दी पत्रकारिता को अपने विभिन्न क्रिया-कलापों से नित्य नई ऊंचाइयां प्रदान की। मैं बडभागी हूं जो मुझे उनके साथ कई वर्षों तक पत्रकारिता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

मंडल के संयोजक पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि स्व. अनिल अग्रवाल अत्यंत कर्मठ व जुझारू पत्रकार थे।उनके सामाजिक सरोकार अत्यंत प्रबल थे।उन्होंने अपने सिद्धांतों के आगे कभी भी किसी से समझौता नहीं किया।

ठाकुर सनेहबिहारी मंदिर के सेवायत आचार्य करनकृष्ण गोस्वामी व उड़िया बाबा आश्रम के प्रभारी पंडित कुलदीप दुबे ने कहा कि स्व. अनिल अग्रवाल के पत्रकारिता जगत में अनेकों कीर्तिमान हैं।उन्होंने पत्रकारिता को व्यवसाय नहीं अपितु एक मिशन समझा।

प्रमुख अध्यात्मविद पंडित बिहारीलाल शास्त्री व युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा ने कहा कि स्व. अनिल अग्रवाल हिन्दी पत्रकारिता के जाज्वल्यमान नक्षत्र थे। यह उन्ही का प्रताप है कि आज अमर उजाला 6 राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेशों से 22 संस्करणों में प्रकाशित हो रहा है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उप-संचालक (सूचना व जनसंपर्क) टी.पी. त्रिपाठी, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, आचार्य रामदेव चतुर्वेदी,सतेंद्र जोशी, डॉ. सहदेव कृष्ण चतुर्वेदी,कृष्ण मुरारी शर्मा, ईश्वरचंद्र रावत, विष्णुकांत भारद्वाज ब्रजवासी भैया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।संचालन डॉ. राधाकांत शर्मा ने किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]