कंगना रणौत के लोकसभा सीट से चुनाव लडने की अटकलें हुई तेज, सांसद हेमा बोली….मथुरा में क्या सब फिल्म स्टार ही चाहिए

मथुरा का जो सांसद बनना चाहेगा, उसको तो आप बनने नहीं देंगे। कल राखी सावंत को भी भेज देंगे। : हेमामालिनी

मथुरा। अभिनेत्री कंगना रनौत के मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस पर मथुरा से बीजेपी की मौजूदा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने रिएक्शन दिया है। हेमा मालिनी ने कहा, “मथुरा में क्या सब फिल्म स्टार ही चाहिए। मथुरा का जो सांसद बनना चाहेगा, उसको तो आप बनने नहीं देंगे। कल राखी सावंत को भी भेज देंगे।“
सांसद हेमा मालिनी शनिवार को मथुरा में थी। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने हेमा मालिनी से कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने के बारे में सवाल पूछ लिया। इस पर हेमा मालिनी ने कहा, “बहुत अच्छी बात है, मेरा विचार मैं क्या बताऊं, मेरा विचार भगवान के ऊपर है, लॉर्ड कृष्णा विल डू इ व्हाट यू वांट। बस आप सब ने दिमाग में डाल रखा है कि यहां फिल्म स्टार ही बनेगा। आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए।“
भाजपा सांसद हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से दो बार चुनाव जीत चुकी हैं। साल 2014 में हेमा मालिनी ने यहां से रालोद मुखिया जयंत चौधरी को हराया था। इसके बाद 2019 के चुनाव में रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को करारी शिकस्त दी। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इस बार अभिनेत्री कंगना रनौत के नाम की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कंगना के ब्रज प्रेम को देखते हुए मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें शुरू हो गई हैं। इस पर जब सांसद हेमा मालिनी से सवाल किया गया तो वह असहज हो गईं थीं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]