
मथुरा में बच्चों की मौत से आहत हुए ग्रामीण:सीएमओ के पैरों में गिरकर गुहार लगाने का वीडियो हुआ वायरल , सीएमओ ने दिया हर सम्भव मदद का आश्वाशन
बच्चों की मौत से आहत ग्रामीणों ने सीएमओ से लगायी बच्चों को बचाने की गुहार
मथुरा / फरह ब्लॉक के कोंह गाँव में वायरल फीवर के कहर ने ग्रामीणों को झखझोर कर रख दिया हैं ग्रामीण इस कदर आहत हैं कि वह बच्चों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगा रहे हैं सीएमओ के पैरों में गिरकर बच्चों को बचाने की मिन्नत करते बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।
मथुरा में वायरल बुखार डेंगू, स्क्रैप टाइफास बीमारी लगातार अपने पैर पसारती ही जा रही है इस बीमारी ने मथुरा के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है
मथुरा के फरह ब्लॉक के गाँव कोंह में इस वायरल बुखार डेंगू,स्क्रेप टाइफस से अब तक 12 बच्चों की मौत हो चुकी हैं । जिसके बाद ग्रामीण दहशत में हैं
स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार गांव में पहुंचकर लोगों की जांच एवं इलाज में जुटी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने गाँव में 4 बैड का अस्थाई हॉस्पिटल भी बना दिया हैं । इसके अलावा जिला अस्पताल, संयुक्त जिला अस्पताल में भी मरीजों के भर्ती करने के लिए वार्ड बना दिये हैं । कुछ मरीजों को आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं । स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव में कैम्प भी कर रही हैं।
सीएमओ डॉक्टर रचना गुप्ता गाँव कोंह में पहुँची तो वहाँ बुजुर्ग ग्रामीण किशन सिंह मुखिया ने उनके पैरों में गिर पड़े और गाँव के बच्चों को बचाने की गुहार लगाने लगे सीएमओ के साथ मौजूद स्टाफ ने उनको तुरंत उठाते हुए हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया देखना है जिला जिला प्रशासन क्या कदम उठाती है बारिश में मच्छरों से निजात पाना बहुत कठिन चुनौती सामने आने वाली है जिला प्रशासन के सामने