
प्रदेश की राज्यपाल आज पं. दीनदयाल धाम में, डीएम-एसएसपी ने की आगमन को लेकर ब्रीफिंग
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से पं0 दीनदयाल धाम फरह में सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ महामहिम राज्यपाल आज रविवार के कार्यक्रम के संबंध में ब्रीफिंग की। ब्रीफिंक के दौरान जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तैनाती स्थलों का निरीक्षण कर लें और मौके पर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं का भी जायजा ले लें, जिससे आगामी दिन डयूटी करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने संबंधित समक्षक अधिकारी से संपर्क कर लें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि डयूटी शालीनता एवं विन्रमता के साथ करें और आयोजकों से संपर्क कर कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना-अपना योगदान दें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि कोई भी अनावश्यक रूप से तैनाती स्थल पर मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा और अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी से निभायें। ब्रीफिंग में ज्वांइट मजिस्ट्रेट ध्रव खादिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह, डिप्टी कलेक्टर नीतू रानी, नीलम श्रीवास्तव, सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह सहित सभी संबंधित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।