उपाध्यायजी के विचारों को धरातल पर उतारकर जन-जन तक पहुंचायें : राज्यपाल

 

पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी समापन समारोह में पहुंची प्रदेश के राज्यपाल

मथुरा। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस के अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के नगला चन्द्रभान फरह स्थित स्मारक पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। स्मारक में उपस्थित गणमान्यों ने महामहिम जी का स्वागत सतकार किया तथा महामहिम जी ने वहां की महिला ग्राम प्रधान से भेंट की। इसके बाद महामहिमजी द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय धाम में आयोजित पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के अन्तर्गत राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने महात्मा ज्योतिराव फुले जी पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर आधारित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री का अवलोकन किया।
प्रदेश के महामहिम राज्यपाल जी ने उपस्थित गणमान्य को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि ऐसे महामानव का जन्म नगला चन्द्रभान जैसे छोटे गांव में हुआ था और यह भूमि हम सबके लिए पवित्र है। इस पवित्र भूमि को नमन करती हॅू। आशा रखती हॅू कि दीनदयाल जी के विचारों के अनुरूप हम काम करते रहें, स्वयं भी करें और हम सब मिलकर भी करें। उपाध्याय जी ने समाज सेवा में लिए अपना पूरा जीवन त्याग किया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए, महिलाओं की उन्नति के लिए, बच्चों की शिक्षा के लिए, अर्थ व्यवस्था में सुधार के लिए और समाज में सामन्जस्य, शांति, सदभाव तथा जाति जाति तक कोई विवाद न हो ऐसा काफी कुछ हम लोगों को उपाध्याय जी के विचारों से सीखने को मिलता है।
श्रीमती पटेल जी ने कहा कि उपाध्याय जी के विचारों को हमें धरातल पर उतारना है और यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वे जन जन तक पहुॅचे। देश के बड़े बड़े विश्वविद्यालयों में जो छात्र पढ़ते हैं, वे जब उस विश्वविद्यालय से बाहर जाये तो उन विचारों को आगे बढ़ायें, यह उनका कर्तव्य है। महिलाओं की शिक्षा, सुविधा एवं सुरक्षा के लिए अधिक प्रयास करने की जरूरत है। 15 साल पहले महिलायें अपने घर पर ही बैठी रहती थी। महिलायें चाहें अनपढ़ हो या कम पढ़ी लिखी हो या पीएचडी करी हो, सब में कुछ न कुछ करने का जुनून रहता है। महिलाओं को शिक्षा मिल जाती है, तो वह अपना कौशल जरूर दिखाती हैं, मैंने गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और आज उत्तर प्रदेश् में भी यह देखा है। महिलायें घर का काम करते हुए, बच्चों का पालन पोषण करते हुए एवं अपनी विभिन्न जिम्मेदारी निभाते हुए भी वह शिक्षित हुई है और अपने तरीके से आय के स्त्रोत खोज रही हैं। आज सभी परिवार वाले अपने बच्चों को पढ़ाते हैं और भेदभाव के बिना सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हैं। महिलाआें को शिक्षित कर हम समाज में बदलाव ला सकते हैं और यही बदलाव एक उन्नत देश की नींव होती है। श्रीमती पटेल जी ने विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये कुलापति, प्रोफेसर, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं से कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में गन्ना विकास एवं चीनी मीलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी, महापौर डॉ. मुकेश आर्यबन्धु, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, बल्देव विधायक पूरन प्रकाश, जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर, धु्रव खादिया, अध्यक्ष इंडियन इकोनोमिक एसोसिएसन प्रोफेसर आद्या प्रसाद पाण्डेय, कुलाधिपति संस्कृति विश्वविद्यालय सचिन गुप्ता, अध्यक्ष महोत्सव समिति अशोक कुमार टैंटीवाल, महामंत्री महोत्सव समिति डॉ0 कमल कौशिक, कुलाधिपति मदरहुड विश्वविद्यालय रूड़की डॉ0 मणिका शर्मा, कुलपति राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय अलीगढ़ डॉ0 चन्द्र शेखर, अध्यक्ष दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति शिव शंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]