
डीएम और एसएसपी ने छाता में किया गया फोर्स के साथ फ्लैग मार्च
मथुरा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण की व्यवस्था पूर्ण ढंग से की जाये और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। सैनिक बलो के ठहरने हेतु चिन्हित गांधी इण्टर कॉलेज छाता व मुडजी इण्टर कॉलेज कोटवन का जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सैनिक बल के जवानों के ठहरने की व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। छाता में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मय फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया और विकास खण्ड छाता के ग्राम शाहपुर के वल्नरबल बूथ तथा विकास खण्ड नन्दगांव के ग्राम कोटवन में क्रिटिकल बूथ मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया।
सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदेय स्थलों में वल्नरेबिल एवं क्रिटिकल मतदेय स्थलों को चिन्हित करने, कम्यूनिकेशन प्लान, बूथ इलैक्शन मैनेजमेंट प्लान, मतदेय स्थलों पर बूथ अवेयरनेस कमेटी की तैनाती तथा आयोग के निर्देशानुसार वेबकास्टिंग के लिये संवेदनशील मतदेय स्थलों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करते रहें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। 107/116 के तहत कार्यवाहियों में तेजी लायी जाये। निर्वाचन के दौरान धारा-144 एवं 107/116 के तहत कार्यवाही करने तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रात्रि 10 से प्रातः 06 बजे तक कर्फ्यू लागू है। इस दौरान किसी भी पार्टी द्वारा प्रचार प्रसार नहीं किया जायेगा।
नियमों का उल्लंघन करने की दशा में संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी निरीक्षकों को समुचित निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान सभी हिस्ट्रीशीटर और गुण्डा जिले की सीमा के बाहर या जेल में होने चाहिये।