‘’धूमधाम से मनाया गया हरि ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स का 20वां स्थापना दिवस’’

 

सहारनपुर : हरि ग्रुप ऑफ इन्‍स्‍टीट्यूशन्‍स का 20वां स्‍थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्‍य अ‍ति‍थिगण डी०आई०जी० सहारनपुर रेंज सुधीर सिंह व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग गुरू पद्मश्री स्‍वामी भारत भूषण जी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्‍भ अतिथिगण व संस्‍थान प्रबंधन ने माँ सरस्‍वती के समक्ष दीप प्रज्‍ज्‍वलन कर किया। कार्यक्रम में संस्‍थान के छात्र-छात्राओं ने विभिन्‍न सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियों के माध्‍यम से सबका मन मोहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी०आई०जी० सुधीर सिंह ने कहा कि यह इस क्षेत्र के विद्यार्थीगण का सौभाग्‍य है कि उन्‍हें ऐसी उच्‍च शिक्षण संस्‍था में शिक्षा प्राप्‍त करने का अवसर मिला है। अनुशासन का जीवन में महत्‍व बताते हुए उन्‍होंने कहा कि अनुशासन ही व्‍यक्ति को सफल बनाता है। उन्‍होंने भविष्‍य में पुन: आने का वादा छात्र-छात्राओं से किया। अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग गुरू पद्मश्री भारत भूषण जी ने कहा कि हरि ग्रुप को 20 वर्ष होना एक इतिहास बनने जैसा है। यह हरि ग्रुप जो 20 वर्ष पूर्व एक पौधा था आज तटवृक्ष बनकर इस क्षेत्र में शिक्षा का उजाला निरन्‍तर फैला रहा है। उन्‍होंने कहा कि मेरी कामना है कि यह संस्‍थान शीघ्र ही एक विश्‍वविद्यालय बने। उन्‍होंने छात्र-छात्राओं के अनुशासन की मुक्‍तकंठ से प्रशंसा की। 

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भारत के विभिन्‍न राज्‍यों की संस्‍कृति को दर्शाते हुए नृत्‍य कार्यक्रम पेश किया। रामायण पर आधारित एक नृत्‍य श्रृंखला भी छात्र-छात्राओं ने पेश की और सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। 

इस अवसर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले विद्यार्थीगण को अतिथिगण द्वारा पुरूस्‍कार व प्रमाण पत्र देकर सम्‍मानित किया। जिनमें कृतिका सिंह, सूर्यप्रताप खेवरिया, ज्‍योति, रितिका, अर्जुन, विदिषा, अन्‍नु, मुकुल, डिंपल, इंशा नासिर व प्राची पंवार शामिल रहे। कार्यक्रम को संस्‍थान चेयरमैन व ब्‍लॉक प्रमुख सुभाष चौधरी ने सम्‍बोधित करते हुए कहा कि यह संस्‍थान हमारे संस्‍कारों को लेकर चला है और हमने यह सदैव साबित किया है कि हम सर्वश्रेष्‍ठ हैं और रहेंगें। हमारी श्रेष्‍ठता हमारे परीक्षाफल, अनुशासन में परि‍लक्षित होती है। संस्‍थान निदेशक मयंक चौधरी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि नई पीढ़ी के लिए चीजें आसान हैं लेकिन जब यह संस्‍थान खुला था तब उच्‍च शिक्षा के लिए क्षेत्र में कोई शिक्षण संस्‍थान नहीं था। 

कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डा० एन०पी० राठौर व डा० अकित राणा ने संयुक्‍त रूप से किया। मंच प्रबंधन डा० अमित चौधरी ने किया। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डा० वन्‍दना रोहिला ने सभी कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति को तैयार कराया। रजिस्‍ट्रार डॉ० सचिन गुप्‍ता ने संस्‍थान की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। 

इस अवसर पर राजेन्‍द्र सिंह गुर्जर मेरठ, पदमेन्‍द्र सिंह, दिनेश छोक्‍कर, पप्‍पू प्रमुख, मोहित चौधरी, मुकुल चौधरी, पवन सिंह राठौर, शिवकुमार गुप्ता, चौधरी धनीराम, बालिस्‍टर चौधरी, संजीव चौधरी, पहल सिंह, संजय साढ़ौली, चन्‍द्रशेखर मित्‍तल, राजकुमार सैन, जबरसिंह ठाकुर, सहित अनेक गणमान्‍य व्‍यक्ति, समस्‍त प्रोफेसर व प्रवक्‍तागण और हजारों की संख्‍या में छात्र-छात्राएं उस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता वरिष्‍ठ समाजसेवी व संस्‍थापक चौधरी हरिपाल सिंह ने की।‘ 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]