
धूमधाम से निकाली मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात
माता काली की पदयात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत।
मथुरा। श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे रामलीला मंचन कार्यक्रम के अंतर्गत राया में हर्ष उल्लास के साथ बैण्ड बाजों की मधुर धुन पर रामबारात धूमधाम से निकाली गयी। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रामबारात का स्वागत किया गया। देर रात प्रभु श्रीराम विवाह के बाद जनकपुरी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की बारात सादाबाद रोड से पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुयी। इस दौरान एयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने आरती उतार कर पूजा अर्चना कर रामबारात का शुभारंभ किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि हमें भगवान श्री रामचन्द्र जी के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा ने श्री राम जी की आरती उतारी। रामबारात सादाबाद मार्ग से प्रारंभ होकर हाथरस मार्ग, कटरा बाजार, रेतिया बाजार, मांट रोड, मथुरा मार्ग होते हुए गोंगा रोड पर बनी जनकपुरी पहुंची। यहां पर जनक स्वरूप बने पवन शर्मा ने रामबारात का स्वागत किया। यहां पर राम-सीता का विवाह सम्पन हुआ। रामबारात में भगवान गणेश, हनुमान, राधा कृष्ण, काली और रक्तदाता फाउंडेशन की झांकी आकर्षक का केन्द्र रही। राम बारात में माता काली तलवार लेकर खेलती चल रही थी। भक्तजनों ने जगह-जगह आरती उतार कर भोग प्रसाद का वितरण किया। पग-पग पर रामबारात का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन कृष्णकांत अग्रवाल, अरविन्द शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, विवेक प्रिय आर्य, विशाल पाराशर, सुधीर व्यास, रूद्रप्रकाश सारस्वत, अंकित शर्मा, दीपक सैनी, कालीचरन अग्रवाल, रवि कुमार श्रीवास्तव, प्रमेन्द्र चौधरी, पुनीत चौबे, पवन गोयल एडवोकेट, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, विकास चौधरी, संजय गोयल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अभिषेक पाराशर, बबलू चौबे, ब्रजमोहन वर्मा, डा. रघुराज चौधरी, तरूण पाराशर, राम चौबे, महेश चौधरी, अमित गोयल, दीपक अग्रवाल, संजय गोयल, अक्षत शर्मा, नरेश रावत, संदीप गोयल आदि मौजूद रहे।