सहायक नगरायुक्त ने की पत्रकार से अभद्रता -आक्रोशित पत्रकार जिलाधिकारी से मिले, डीएम ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को दी जांच

मथुरा के भाजपा विधायकों ने बताया यह बहुत ही निंदनीय घटना है। इस पर यथाशीघ्र कार्यवाही होनी चाहिए।

मथुरा। गुरुवार दोपहर सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल द्वारा पत्रकार दीपक चौधरी से की गई अभद्रता के विरोध में गुरुवार शाम एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट के नेतृत्व में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सहायक नगर आयुक्त के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
गौरतलब हो कि गुरुवार दोपहर करीब एक बजे कलेक्टर कलेक्ट्रेट पर सहायक नगर आयुक्त अपनी सरकारी गाड़ी से आए थे जिसमें एक कुत्ता भी बैठा हुआ था उस दौरान पत्रकार दीपक चौधरी द्वारा गाड़ी का एक फोटो ले लिया गया जिस पर सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने पत्रकार से अभद्रता की और हाथापाई कर दी। जिससे पत्रकार के हाथ व पैर में चोट आई है। बड़ी मुश्किल से पत्रकार संतोष चतुर्वेदी ने उसको बचाया। इस इस घटना के विरोध में गुरुवार शाम एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट व श्रमजीवी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में आकोशित पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की तथा सहायक नगर आयुक्त द्वारा की गई अभद्रता की जानकारी दी। जिस पर जिलाधिकारी ने दो वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित कर तीन दिन के अंदर जांच कर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। श्री उपमन्यु ने जब इस घटना की जानकारी विधायक पूरन प्रकाश वाह ठाकुर मेघ श्याम सिंह को दी तो और घटना का वीडियो और साक्ष्य दिखाएं तो दोनों विधायकों ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है। इस पर यथाशीघ्र कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से भी इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की बात कही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]