
कांग्रेसियों ने राहुल के जन्मदिन पर जिला अस्पताल में रक्तदान कर किए फल वितरण
मथुरा । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद युवा राहुल गांधी के 54वें जन्मदिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बुधवार को जिला अस्पताल में रक्तदान एवं मरीजों में फ्ल व शीतल पेय का वितरण किया।
रक्तदान करने वालों में प्रदेश के उपाध्यक्ष राजकुमार रावत अप्रीतम सक्सेना शालू अग्रवाल नीलम कुलश्रेष्ठ प्रदीप सागर ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार रावत और इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर ने कहा कि युवा दिलों की धड़कन राहुल गांधी ने हाल के लोकसभा चुनाव में जन सहयोग से मोदी सरकार की
तानाशाही पर जिस तरह से काबू पाया है वह काबिले तारीफ है। महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरे निष्ठा के साथ उनके संघर्ष में साथ देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मलिक अरोड़ा मनोज गौड़ प्रवीण भास्कर हरवीर सिंह पुंडीर पार्षद अबरार कुरैशी पुनीत बघेल प्रवीण गौड़ राहुल अरोड़ा जगबीर सिंह एड. राकेश
दिवाकर पूर्व प्रधान नितिन वाष्र्णेय मुस्लिम कुरेशी कासन रिजवी दुर्गेश बघेल अनूप गौतम शैलेंद्र चौधरी राजू फरुकी संतोष श्रीवास्तव राधे चौधरी संदेश पाठक रिंकू चौधरी पूरन सिंह दीनदयाल माहौर गौरव सिंह सामजी थॉमस मयंक यादव योगेश गौतम अनवर फारुकी वरुण अरोड़ा अर्जुन सिंह बृजमोहन शर्मा महेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।