वर्ष 2024 तक हर घर को नल से पेयजल पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार संकल्पबद्ध:श्री कांत शर्मा

 

मथुरा-वृंदावन के अब तक 164 स्कूलों सहित कुल 179 परिसर को आरओ वाटर की सुविधा 

 

मथुरा-वृंदावन विधायक पं. श्रीकान्त ने  शनिवार को मथुरा के जवाहर इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में मथुरा-वृंदावन के कुल 51 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व इंटर कॉलेज में 1.29 करोड़ रुपये की विधायक निधि व सीएसआर से आरओ प्लांट का लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संकल्प की दिशा में वर्ष 2024 तक जनपद के सभी घरों को नल से जोड़ने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। 

वर्ष 2017 से अब तक मथुरा-वृंदावन के 164 स्कूलों सहित कुल 179 परिसर को आरओ वाटर की सुविधा मिली है। इस पर 3 करोड़ 39 लाख की विधायक निधि और सीएसआर खर्च की गई है। कुल 116 प्लांट्स से 

प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक,  इंटर कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज, कॉलेज, जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट, नगर निगम कार्यालय में आरओ प्लांट से छात्र-छात्राओं व ब्रजवासियों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है।

इसके अलावा स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन के लिए बेहतर सुविधा देने हेतु फर्नीचर, पंखे और बाउंड्रीवाल पर भी 1.34 करोड़ रुपये की विधायक निधि खर्च की गई है।

इस अवसर पर महापौर मुकेश आर्य बंधु,पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र अग्रवाल , मुकेश खंडेलवाल, नवीन मित्तल , विभाग प्रचारक अरुण कुमार , महानगर प्रचारक शिवकुमार शर्मा , राकेश चतुर्वेदी , प्रदीप गोस्वामी, विजय शर्मा पार्षद, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, कृष्णा नगर मंडल अध्यक्ष अनीश वर्मा , हनुमान पहलवान, पवन हिंडौन , प्रधानाचार्य कृष्णवीर सिंह , सुरेंद्र अग्रवाल , सुरेश अग्रवाल , अरुण कुमार इंजीनियर , जयप्रकाश शर्मा , बलराम शर्मा , केके अग्रवाल आदि उपस्थित थे 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]