
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण
मथुरा :भारतीय जनता पार्टी होली गेट मंडल युवा मोर्चा महानगर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत तुलसी बन यमुना मिशन पर वृक्षारोपण किया इस अवसर पर युवा होली गेट मंडल अध्यक्ष मृदुल चतुर्वेदी ने कहा कि समन्वित विकास के लिये प्रकृति एवं प्रगति के बीच समन्वय आवश्यक है। प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन के लिये सबको मिल कर कार्य करना होगा। जनमानस को इसके लिये जागरूक भी करना होगा। उन्होंने कहा भाजपा सत्ता के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र की सेवा के लिए काम करती है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मृदुल चतुर्वेदी महामंत्री अशोक यादव उपाध्यक्ष अभिषेक चतुर्वेदी ,महानगर सह मंत्री प्रशांत चतुर्वेदी मंत्री कृष्णा आचार्य ,आयुष सोनी ,रिषब पाल ,अभिषेक आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दी