बिकरु कांड में जेल में बंद महिलाओं को लेकर के महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन दिया आम आदमी पार्टी मथुरा ने

 

कानपुर बिकरु कांड मे खुशी दुबे क्षमा ‘दुबे शांति ‘दुबे रेखा अग्निहोत्री व उसके 2.5 साल के मासूम बेटे को विधि विरुद्ध के तरीके से 10 महीने से जेल में रखे जाने के संबंध में आम आदमी पार्टी मथुरा जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा

 

 

मथुरा (प्रवीण मिश्रा)आम आदमी पार्टी कानपुर के बिकरु कांड में कई महिलाओं को नियम कानून को ताक पर रखकर पिछले 10 महीनों से जेल में रखा गया है जिसमें प्रमुख नाम नाबालिग खुशी दुबे पत्नी अमर दुबे अमर दुबे की मां क्षमा दुबे विकास दुबे की नौकरानी रेखा अग्निहोत्री व हीरो दुबे की मां शांति दुबे शामिल है बिक्री कांड में अमर दुबे का एनकाउंटर हुआ था 3 दिन पहले खुशी दुबे से उसकी शादी हुई थी पुलिस रिकॉर्ड में खुशी दुबे दुबे के विरुद्ध पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था खुशी दुबे नाबालिक है उसकी गिरफ्तारी के बाद जब मीडिया में मामले ने तूल पकड़ा तो कानपुर के तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार ने मीडिया में बयान दिया कि खुशी दुबे निर्दोष है और उसको रिहा कर दिया जाएगा पिछले 10 महीनों से खुशी दुबे जेल में है कई बार उसे अंतिम अति गंभीर हालत में बाराबंकी व लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया उसको खून की उल्टियां हुई इन घटनाओं से परिवार के लोग डरे और सहमे हुए हैं उन्हें अपनी बेटी के जीवन की चिंता है है कि कहीं जेल में उसके साथ कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए का जीवन ना चला जाए इस मामले में सबसे बड़ा सवाल है कि जब तत्कालीन एसएसपी मान चुके हैं कि खुशी दुबे निर्दोष है तो उसे किस आधार पर उसे जेल में रखकर जेल में 10 महीने से यातनाएं दी जा रही है

 

अमर दुबे की मां क्षमा दुबे पिछले 10 महीनों से जेल में रखा गया है पुलिस प्रशासन और सरकार या बताने में नाकाम है

 

रेखा अग्निहोत्री प्राप्त जानकारी के अनुसार रेखा अग्निहोत्री विकास दुबे के घर में काम करने वाली वह महिला है जिसे उसके दो बच्चों के साथ 7 साल की बेटी व ढाई साल के बेटे साथ में जेल में रखा गया है रेखा अभिनेत्री के विरुद्ध भी पुलिस कोई ठोस प्रमाण पत्र या साथ देने में नाकाम रही है किसी के घर में काम करने वाली 2 बच्चों की मां अपराधी कैसे हो सकती है इसका कोई जवाब ना तो सरकार के पास है वही प्रशासन के पास

 

हीरू दुबे की मां शांति दुबे शांति देवी पिछले 10 महीनों से जेल में है हीरो दुबे को भी करो कांड में अभियुक्त बनाया गया है हीरो दुबे की मां को किस अपराध में किस आधार पर जेल में रखा गया है इस संबंध में पुलिस प्रशासन कोई ठोस प्रमाण पत्र नहीं दे पाया है उपरोक्त मामलों से यह साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ जी की सरकार प्रतिरोध दुर्भावना और नफरत के आधार पर काम कर रही है इसको लेकर लोगों के मन में भारी कष्ट और रोज है विशेष तौर पर महिलाओं के साथ ऐसा जुल्म ऐसी यात्राएं ऐसी नफरत पूर्ण कार्रवाई सब को हिला कर रख दिया है इस घटना ने देश के संविधान और कानून की मर्यादाओं को भी तार-तार कर दिया है

अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि आप स्वय इस महिला होने के नाते महिलाओं के दर्द को भलीभांति समझ सकती हैं कृपया इस प्रकरण में तत्काल हस्तक्षेप कर नियम कानून का पालन कराने का उपयोग महिलाओं को अति शीघ्र रिहा करवाने की कृपा करें रवि प्रकाश भारद्वाज जिला अध्यक्ष साथ में सुरेश कुमार सैनी जिला महासचिव बीएस ठाकुरेला एवं संतोष सक्सेना जिला उपाध्यक्ष तथा राहुल गर्ग कोषाध्यक्ष साथ ही अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]