
होलीगेट सहित कहीं भी सड़क पर ठेल-ढकेल फड़ पर सामान बिक्री की इजाजत नहीःजिलाधिकारी
सब्जी विक्रेता मल्टीलेबिल पार्किंग में अपनी-अपनी दुकानों का करें संचालन
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनसुनवाई के तत्पश्चात विकास बाजार स्थित नवनिर्मित मल्टीलेबिल पार्किंग और होलीगेट गोविन्दगंज में स्थापित अस्थाई सब्जी मंडी परिसर का निरीक्षण किया। मल्टीलेबिल पार्किंग के निरीक्षण में जिलाधिकारी श्री खरे को नगर आयुक्त ने बताया कि 246 फड़/दुकान यहां बनी हुई है, जिसमें से 106 आवंटित हो चुकी है। शेष 140 को देने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। मल्टीलेबिल पार्किंग स्थित कुछ दुकानदारों ने जिलाधिकारी को बताया कि यहां उनकी दुकानदारी नही हो रही है, बंदरो की काफी समस्या है।
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अब सभी दुकानदारों को यहां भेजा जायेगा। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पर्याप्त बिजली, पेयजल तथा साफ सफाई की व्यवस्था की जाये, जिससे विक्री करने वालों को कोई समस्या न हो। ओपन थियेटर के संचालन की कार्यवाही शीघ्र की जाये।
जिलाधिकारी पुलकित खरे, नगर आयुक्त अनुनय झा और अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर के साथ गोविन्द गंज स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से कहा कि आप लोग मल्टीलेबिल पार्किंग में अपनी-2 दुकानों का संचालन करें। इस पर दुकानदारों ने कहा कि सैकडों सालों से हमारे पूर्वज यहां दुकान लगाते रहे है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा अब आप सबको यहां से हटना पडेगा।
नगर आयुक्त ने कहा ये लोग बिना कानूनी कार्यवाही के यहां से हटेंगे नही। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नियमानुसार कार्यवाही का अभियान चलाया जाये, जिससे यह लोग मल्टीलेबल पार्किंग में बनी दुकानों को संचालित कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा होलीगेट सहित शहर के आस-पास कहीं भी सड़क पर ठेल-ढकेल फड़ पर सामान की बिक्री की इजाजत नही मिलेगी, सबको मल्टीलेबिल पार्किंग में ही अपने सामान की बिक्री करनी होगी।
वृन्दावन में जिलाधिकारी ने कन्हा एवं नंदी गौशाला का निरीक्षण किया, जिसमें सूखा और हरा चारा का स्टॉक देखा। दोनों गौशालाओं पर व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली